Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani First Post After Wedding, Bollywood Celebs Wishes..|Boldsky

2024-02-21 295

Rakul-Jackky Wedding First Pics: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लव बर्ड रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) गोवा में दो रीति-रिवाजों के साथ शादी कर फाइनली सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. इस जोड़ी ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली क मौजूदगी में आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में सात फेरे लिए. वहीं शादी के बाद कपल की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है. न्यूली वेड कपल बेहद शानदार लग रहे हैं. रकुल-जैकी की शादी की पहली तस्वीरें आई सामने शादी की तस्वीरों में नई नेवली दुल्हन रकुल और दूल्हे राजा जैकी भगनानी बेहद प्यारे लग रहे हैं. अपने डी-डे के लिए रकुल प्रीत सिंह ने पिंक कलर का लहंगा चुना. इस दौरान नई नवेली दुल्हन हाथों में मैचिंग चूड़ा पहने भी दिखाई दीं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने हैवी जूलरी के साथ कंपलीट किया. कपल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें जैकी भगनानी रकुल प्रीत की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें प्यार भरी नजरों से देखते दिख रहे हैं.

Rakul-Jackky Wedding First Pics: Bollywood's most popular love birds Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani have finally tied the knot of seven lives by getting married with two rituals in Goa. The couple took seven rounds at ITC Grand South Goa in the presence of close friends and family. The first pictures of the couple after marriage have also been revealed. The newly married couple is looking amazing.

#RakulPreetSinghJackkyBhagnaniWeddingVideo #RakulPreetSinghMarriage #RakulPreetSinghJackkyFirstPost #RakulPreetSinghAfterWeddingFirstPost #RakulPreetSinghWeddingPhotos
~HT.178~PR.111~ED.120~